राजगढ़। जिले के जालपा मेडिकल ने एक स्वास्थ्य परीक्षण टीम बनाकर नरसिंहगढ़ और सभी गांवों के पुलिस थानों में जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें शुगर, बीपी के साथ अन्य बीमारियों व वेट की जांच की गई.
पुलिसकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, बीमारियों से बचने के दिए गए सुझाव - एसडीओपी
पुलिसकर्मियों का जालपा मेडिकल ने एक टीम बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, साथ ही उन्हें बीमारियों से बचने के सुझाव भी दिये, जिस पर एसडीओपी ने आभार जताया.
जालपा मेडिकल ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
राजगढ़। जिले के जालपा मेडिकल ने एक स्वास्थ्य परीक्षण टीम बनाकर नरसिंहगढ़ और सभी गांवों के पुलिस थानों में जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें शुगर, बीपी के साथ अन्य बीमारियों व वेट की जांच की गई.
Intro:नरसिंहगढ़
नगर के जालपा मेडिकल ने अपने सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण टीम बनाकर नरसिंहगढ़ पुलिस थाने एवं आस पास के सभी ग्रामो के पुलिस थाने में सभी जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इससे मुख्य शुगर बीपी के साथ अन्य बीमारियों व वेट की जांच की गई डॉ आरपी मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के स्वास्थ्य में शिकायत मिली है हमने उसके लिए मेडिसिन दिया है और उनको बताया है कि समय पर भोजन करेंBody: सप्ताह में 1 दिन का लंगन अवश्य करें हमने यह पूछा कि शिकायतें किस कारण आती है तो उन्होंने बताया कि एक तो समय पर भोजन नहीं करना कम सोना ज्यादा भागदौड़ करने से यह प्रॉब्लम आती है सभी जवानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एसडीओपी श्री नागेंद्र सिंह बेस ने जालपा मेडिकल व उनकी टीम का आभार व्यक्त कर उनको धन्यवाद दिया
Conclusion:बाईट - डॉ आर वी मीना एमवी आयुर्वेदिक
बाईट- नागेंद्र सिंह बैस एसडीओपी नरसिंहगढ़
नगर के जालपा मेडिकल ने अपने सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण टीम बनाकर नरसिंहगढ़ पुलिस थाने एवं आस पास के सभी ग्रामो के पुलिस थाने में सभी जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इससे मुख्य शुगर बीपी के साथ अन्य बीमारियों व वेट की जांच की गई डॉ आरपी मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के स्वास्थ्य में शिकायत मिली है हमने उसके लिए मेडिसिन दिया है और उनको बताया है कि समय पर भोजन करेंBody: सप्ताह में 1 दिन का लंगन अवश्य करें हमने यह पूछा कि शिकायतें किस कारण आती है तो उन्होंने बताया कि एक तो समय पर भोजन नहीं करना कम सोना ज्यादा भागदौड़ करने से यह प्रॉब्लम आती है सभी जवानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एसडीओपी श्री नागेंद्र सिंह बेस ने जालपा मेडिकल व उनकी टीम का आभार व्यक्त कर उनको धन्यवाद दिया
Conclusion:बाईट - डॉ आर वी मीना एमवी आयुर्वेदिक
बाईट- नागेंद्र सिंह बैस एसडीओपी नरसिंहगढ़