राजगढ़। जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके बाद अस्पताल में मौजूद व्यवस्था को जानने के लिए उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु से दो डॉक्टरों की टीम राजगढ़ पहुंची. टीम ने लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए गए है.
केंद्रीय योजना लक्ष्य के तहत उत्तर प्रदेश के डॉ. राजेंद्र और तमिलनाडु के डॉ. गायत्री विल्लपुरम ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. अस्पतालों को रैंक के लिए नंबरिंग दी जाती है. जिसके तहत यह टीम राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंची. टीम ने ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम का जायजा लिया. इसके बाद टीम ने डिलेवरी वार्ड में जाकर महिलाओं से अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई का भी जायजा लिया. इसके साथ ही दल ने कोरोना के बारे में अपने सुझाव देते हुए कहा कि लोगों को महंगे मास्क खरीदने की जरूरत नही है, रुमाल का इस्तेमाल करते हुए खुद का मास्क बना सकते हैं. टीम ने कहा कि छींकते वक्त रुमाल का इस्तेमाल करें और हाथों को अच्छे से साफ करें.