नरसिंहगढ़/राजगढ़। हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग से जुड़ा मामला राजगढ़ तक पहुंच गया है. जहां राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के संवासी गांव में रहने वाली मोनिका यादव को इंदौर की पुलिस सोमवार की रात करीब 10 बजे उसके गांव लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने सरपंच इंदर सिंह से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस मोनिका और उसके पिता को लेकर इंदौर रवाना हुई.
वहीं जब मोनिका सरपंच इंदर सिंह के सामने पहुंची तो उसने कहा कि अंकल मुझे माफ कर दो मैं नौकरी के झांसे में आ गई और मुझे उन लोगों ने बड़े लोगों के माध्यम से नौकरी में लगाने की बात कही थी. वहीं मोनिका के पिता भी उनकी बेटी को नौकरी का झांसा देकर गुमराह करने की शिकायत करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि जब इंदौर पुलिस मोनिका के परिजनों से मिलने और उसके घर की जांच करने आई थी तब गांव में ग्रामीणों को जागते हुए देखा तो न ही वह उसके घर गई और न ही पुलिस ग्रामीणों से मिली और गांव के बाहर ही पिता को बुलाकर अपने साथ ले गई.