राजगढ़। जिले में लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और वहीं ब्यावरा देहात थाने में धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिस पर 420 का मामला दर्ज था और आरोपी रमेश माहेश्वरी निवासी पूरा सीतापुर जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है.
रमेश महेश्वरी पर जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था और वह उसी दिन से लगातार फरार चल रहा था. मुखबिर द्वारा आरोपी रमेश के अजमेर राजस्थान में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस अपनी टीम के साथ नसीराबाद जिला अजमेर पहुंचे और आरोपी रमेश माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया.