राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बस स्टैंड पर मौजूद राजकुमार पैलेस होटल पर मंगलवार को खाद्य विभाग टीम ने निरीक्षण किया. जिस दौरान होटल पर एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ व दूषित मावा सहित अन्य खाद्य सामग्री मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने एक्सपायरी डेट की सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवाया और साथ ही दूषित सामग्री के सैंपल जब्त कर टेस्ट के लिए भेजे.
वहीं यह खाद्य निरीक्षक के लिए यह पहली कार्रवाई नहीं है जो निरीक्षण के नाम पर महज औपचारिकता निभाती है जिसे लेकर जिले में अच्छा-खासा जनाक्रोश देखा जाता है.
वहीं बता दें कि जिले के होटलों पर इसी तरह की एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचे जाने के लगातार मामले सामने आ रहे है और साथ ही इस इस मामले में खाद विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि जो होटल कार्रवाई करने टीम पहुंची है उसके पास लैब टेस्ट में भेजने हेतू आवश्यक सामग्री भी मौजूद नहीं होती. वहीं खाद्य टीम सिर्फ कुछ विशेष सामग्री का ही निरीक्षण करती है व अन्य व्यवस्थाओं का नहीं.
इस दौरान जिले के नायब तहसीलदार एस एन मालवीय, खाद्य निरीक्षक मृगी अग्रवाल, पटवारी कमल यादव सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे