राजगढ़। जिले में बुधवार को हुई बारिश के बाद कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं ठंड भी बढ़ने लगी है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 4 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री रहा.
बता दें कि बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. वहीं जिले में 7.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. कोहरे के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. वहीं ठंड के कारण लोग दिनभर अलाव के पास बैठे दिखाई दिए.
बारिश और ठंड ने किसानों के चहरे पर चिंता की लकीरें खीच दी है. किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह ठंड का कहर बरपता रहा तो पिछले साल की तरह इस साल भी फसल बर्बाद हो जाएगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल सहित अन्य संभागों में बारिश की बौछारें पड़ने की आशंका हैं.