राजगढ़। किसानों के हंगामे के बाद भी सूरजपोल सोसायटी पर व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को किसानों के हंगामे के बाद नतीजा सिफर रहा है. हालांकि यहां मौजूद उपार्जन केंद्र पर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसानों की उपज की तुलाई शुरू की गई. तौल कांटे की कमी के चलते किसानों को घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था. जिसको लेकर किसानों ने बीते दिन हंगामा भी किया था. इसके बाद आज व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
![rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-01-krashimandi-pkg-mpc10101_16052020154045_1605f_1589623845_364.jpg)
सूरजपोल सोसायटी पर अपनी उपज ले जा रहे किसानों के नंबर तीन दिन में आ रहे हैं. शुक्रवार को तुलाई के लिए सिर्फ दो कांटे ही लगे थे. शनिवार को तहसीलदार राजन शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं और उपार्जन केंद्र प्रबंधन को व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.
![rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-01-krashimandi-pkg-mpc10101_16052020154045_1605f_1589623845_1073.jpg)
नहीं हो पा रहा परिवहन
जानकारी के अनुसार सूरजपोल सोसायटी पर खरीदे गए माल का परिवहन नहीं होने से दिक्कते आ रही हैं. मंडी में मौजदू शेड भी उपज से भर चुका है. ऐसे में प्रशासन ने दूसरा शेड उपलब्ध करवाया जो शनिवार को माल से भर गया. अब उपार्जन केंद्र को एक और शेड उपलब्ध करवाया गया है, लेकिन समय से उपज का परिवहन नही हुआ तो आगे भी समस्याएं. पढेगीं. इधर मंडी शेड में पैक होकर रखी गेहूं के वारदानों को जानवरों ने भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि अधिकारी परिवहन शुरू होने का दावा कर रहे हैं.
वाहनो की लंबी कतारों से किसान परेशान
मंडी प्रबंधन एसएमएस के माध्यम से नीलामी कर खरीदी कर रहा है. इस दौरान बिना एसएमएस के भी बड़ी संया में किसान मंडी पहुंच रहे है. प्रबंधन एसएमएस प्राप्त किसानों को ही प्राथमिकता दे रहा है, जिसकी वजह से मंडी के बाहर स्थित मेदान में वाहनो की लंबी कतारे लग गई हैं. किसानों, हम्माल और आमजनों के लिए प्रांगण में व्यवस्थाओं का अभाव होने से परेशानी हो रही है. शनिवार को मंडी में आए कई किसान,जमीन पर बैठकर ही भोजन करते नजर आए.