राजगढ़। मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना की मुआवजा राशि नहीं मिलने पर अब किसानों का गुस्सा फूटने लगा है. राजगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिली है. लिहाजा किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर किसानों ने जाम खोल दिया, लेकिन उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किसानों ने शिवराज सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री ने न तो उनके खातों में फसल बीमा की राशि पहुंचाई और न ही फसल खराब होने की राहत राशि. जिससे जिले के कई गावों के किसान परेशान हैं. इसलिए जल्द से जल्द उनके खातों में फसल बीमा राशि आनी चाहिए, नहीं तो किसान आगे भी प्रदर्शन करेंगे.
राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किसानों की मांगों पर कहा कि उनकी सभी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा, जबकि मुख्यमंत्री पहले ही इस बारे में निर्देशित कर चुके हैं कि सभी किसानों की फसल बीमा राशि उनके खातों में जल्द से जल्द पहुंचनी चाहिए. इसलिए जिन किसानों के खातें में फसल बीमा राशि नहीं पहुंची है. उनके खातों में जल्द राशि ट्रांसफर करवाई जाएगी.