राजगढ़। राजगढ़ में नरसिंहगढ़ के लखनवास उपार्जन केंद्र पर गुस्साए का गुस्सा सड़कों पर देखा गया, यहां किसानों ने रोड जाम लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया और सांसद रोडमल नागर के गुमशुदगी के पोस्टर भी चिपकाए. किसानों का कहना है कि वे लोग 10 दिन से खरीदी केंद्र पर खड़े हैं लेकिन टोकन लेने के बाद भी उनका गेंहू तोला नहीं जा रहा है.
किसान 10 दिनों से लखनवास उपार्जन केंद्र पर खड़े परेशान हो रहे हैं. 84 किसानों का 17 हजार 432 क्विंटल गेंहू की तुलाई होना बाकी है और टोकन जारी होने के बाद भी गेंहू तोला नहीं जा रहा है. इसी बात से नाराज होकर किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. किसानों का गुस्सा यहीं नहीं रुका और उन्होंने अपने सांसद रोडमल नागर के गुमशुदगी के पोस्टर भी जगह-जगह चिपका दिए और अपना विरोध दर्ज किया. सीएम का पुतला दहन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मुख्यमंत्री का पुतला दहन हो चुका था.