ETV Bharat / state

खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम, अधिकारियों ने दिया फसल खरीदी का आश्वासन - राजगढ़ न्यूज

राजगढ़ जिले के उपार्जन केंद्रों में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Farmers blocked traffic due to chaos in procurement centers
खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम
author img

By

Published : May 24, 2020, 4:46 PM IST

राजगढ़। जिले के उपार्जन केंद्रों में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया.

किसानों ने बताया कि अधिकांश उपार्जन केंद्रों पर किसान अपनी फसल को तुलवाने के लिए परेशान हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिक्री के इंतजार में वो एक हप्ते तक भूखे-प्यासे उपार्जन केंद्रों पर पड़े रहते हैं. इस दौरान उन्हें ट्राली का किराया भी देना पड़ता है. लेकिन इसके बाद भी किसान की उपज नहीं तौली जा रही है. जिससे किसान परेशान है. वहीं पोर्टल पर मैसेज अपलोड नहीं होने तथा मैसेज डिलीट कर दिए जाने के कारण किसान नाराज हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि 11 से 16 तारीख तक के निरस्त किए गए सभी एसएमएस और सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण परेशान किसानों की सूची बनाकर अनुमोदन के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. दो-तीन दिन के अंदर सभी उपार्जन केंद्रों पर तौल शुरु हो जाएगी. वहीं तारीख निकलने के बाद भी किसान की फसल को तुलवाया जाएगा.

राजगढ़। जिले के उपार्जन केंद्रों में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया.

किसानों ने बताया कि अधिकांश उपार्जन केंद्रों पर किसान अपनी फसल को तुलवाने के लिए परेशान हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिक्री के इंतजार में वो एक हप्ते तक भूखे-प्यासे उपार्जन केंद्रों पर पड़े रहते हैं. इस दौरान उन्हें ट्राली का किराया भी देना पड़ता है. लेकिन इसके बाद भी किसान की उपज नहीं तौली जा रही है. जिससे किसान परेशान है. वहीं पोर्टल पर मैसेज अपलोड नहीं होने तथा मैसेज डिलीट कर दिए जाने के कारण किसान नाराज हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि 11 से 16 तारीख तक के निरस्त किए गए सभी एसएमएस और सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण परेशान किसानों की सूची बनाकर अनुमोदन के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. दो-तीन दिन के अंदर सभी उपार्जन केंद्रों पर तौल शुरु हो जाएगी. वहीं तारीख निकलने के बाद भी किसान की फसल को तुलवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.