राजगढ़। सारंगपुर में लूट की झूठी शिकायत करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसके साथ लूटपाट कर करीब 49000 रूपए लूट लिए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि ऐसी कोई लूट हुई ही नहीं है और पीड़ित ने झूठी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.
23 मई को फरियादी शरीफ खां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ पटाडिया धाकड़ जोड़ के आगे एबी रोड पर तीन अज्ञात बाइक सवारों ने 48 हजार 700 रुपये और एक मोबाइल लूट लिए हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. फरियादी ने बताया कि घटना के वक्त उसके पास सफेद कलर की बाइक थी, जब इस मामले की छानबीन की जा रही थी, तभी सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि घटना के वक्त वो काले रंग की बाइक पर सवार था. जिसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी.
सख्ती से पूछताछ करने पर शरीफ खां ने बताया कि 48 हजार 700 रुपये उसे पचोर के फल व्यापारी ने किसी मुन्ना नामक व्यक्ति को देने के लिए कहा था, जिसके बाद उसके मन में लालच आ गया और उसने लूट की झूठी कहानी रची. जिसके बाद रूपए घर में रखे और मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाई.