राजगढ़। डीएम को लेकर दिए गए पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव के विवादित बयान के खिलाफ कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा, एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की है. यादव ने बीजेपी के विरोध- प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी कर दी थी.
राजगढ़ के ब्यावरा में 19 जनवरी की घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेता कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग लेकर राजगढ़ पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच से पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को लेकर विवादित बयान दे दिया. उनके इस बयान को लेकर कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया है, साथ ही पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार विजयवर्गीय का कहना है कि, कलेक्टर पर जो आपत्तिजनक बयान दिया गया, उसका सभी कर्मचारी विरोध करते हैं. काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.