नरसिंहगढ़। शहर में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर प्रशासन ने किराना सहित अन्य व्यापारियों की दुकानों पर ताले जड़ने की कार्रवाई की. इस दौरान उल्लघंन करने पर जुर्माना वसूला गया. शहर के कुछ व्यापारियों का कहना है कि कई दुकानों पर भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई की गई है, लेकिन बाद में विरोध होने पर प्रशासन जुर्माने की राशि वापस दिए जाने की बात कह रहा है. वहीं प्रशासन का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई लॉकडाउन का पालन करवाने संबंधित रणनीति का एक हिस्सा थी. जिसमें व्यापारियों की सुविधा के लिए उन्हें सशर्त राशि वापस की जा रही है. शुक्रवार को तहसीलदार की मौजूदगी में मुख्य बाजार में दुकानों के ताले खुलवाए गए. इस दौरान नगर पालिका टीम भी मौजूद थी. किराना व्यापारियों से मीटिंग कर दिए दिशा निर्देश दिए हैं.
वहीं मंडी में किसानों ने व्यापारियों को अपनी उपज का सैंपल बताया और भाव तय होते ही सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी-बिक्री की गई. इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने भी मंडी का निरीक्षण कर प्रबंधन को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं.