नरसिंहगढ़।चंपी मोहल्ले में रहने वाले निवासियों ने सड़क नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. क्षेत्र के युवा मतदाताओं ने बहिष्कार का निर्णय लेते हुए 'रोड़ नही तो वोट नही' की तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएमओ ने सड़क बनाने का आश्वासन देकर क्षेत्र के लोगों से वोट करने की अपील की.
मोहल्ले में रहने वाले युवक ने बताया कि क्षेत्र में सड़क नहीं होने से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मौन है. प्रशासन को इससे पहले भी मामले से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन प्रशासन ने क्षेत्र में सड़क के निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया. युवक ने आगे कहा कि यदि सड़क नहीं बनी तो क्षेत्र के सभी लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
मामले की जानकारी लगते ही नगर पालिका सीएमओ को मौके पर पहुंच गए. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से चुनाव के बाद सड़क का काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी चुनाव में अपना वोट जरुर दे.
बता दे कि पिछले 10 सालों से छतरी चौराहा से लेकर बलबतपुरा तक की रोड की हालत खस्ता हो चुकी है. आने जाने लोगों को बारिश के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.