राजगढ़। जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर जिला अस्पताल, डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है तो वहीं अस्पताल में मशीन भी जबाव देने लगी हैं. इन सबका असर अस्पताल पहुंचे रहे मरीजों पर पड़ रहा है. वहीं डायलिसिस मशीन के खराब होने की वजह से अस्पताल प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देकर मामले से पल्ला झाड़ रहा है.
इसी बीच डायलिसिस को लेकर मरीज अपनी चिंता भी जता चुके हैं लेकिन जिला चिकित्सालय प्रबंधन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मशीन के खराब होने से इलाज पर इसका क्या असर पड़ रहा है. दरअसल, अस्पताल प्रंबधन की लापरवाही से डायलिसिस मशीन में उपयोग होने वाली पानी की टंकियों को टीनशेड के नीचे रखवा दिया गया है. जिससे गर्मी के मौसम में टीन शेड के नीचे रखी पानी की टंकियां गर्मी के कारण खराब हो रही है. वहीं किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
सीएमएचओ केके श्रीवास्तव के मुताबिक गर्मी के मौसम में डायलिसिस मशीन बंद करनी पड़ती है. हम डायलिसिस मशीन को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं. जिससे मरीजों को परेशानी ना उठानी पड़े.