राजगढ़। जिले के नरसिंंहगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार से लापता था, उसके बाद परिजनों ने उसकी खोज की थी. वहीं गुरुवार सुबह उसके ही खेत में मृतक की लाश मिली है. हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है.
दरअसल नरसिंहगढ़ के संवासी निवासी 45 वर्षीय लाखन सिंह पिता बंशीलाल बुधवार सुबह से अपने घर से लापता था. गुरूवार सुबह करीब आठ बजे उसकी बेटी खेत पर पहुंची, तो उसे बेहोशी की हालत में अपने पिता को देखा, जिसके बाद उसने परिजनों को इसकी खबर दी. वहीं जानकारी लगते ही जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला की उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दोपहर को पुलिस की एक स्पेशल टीम भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई, मामले को लेकर परिजनों से बात की. परिजनों का कहना है कि लाखन सिंह की हत्या की गई, क्योंकि उसकी पीठ पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है, वही जांच के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की बात कही है.