राजगढ़। जिले के पपड़ेल चौकी के अंतर्गत आने वाले बारोल पुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. ससुराल वालों ने पहले बहू की हत्या की, फिर उसके शव को बोरे में भरकर जला दिया. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद खिलचीपुर बल्कि कालीपीठ और राजगढ़ की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतका का शव पूरी तरह जलकर राख मिला. फिलहाल आरोपी ससुरालवाले फरार हैं. पुलिस ने मृतका की अस्थियों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
राजगढ़ जिले के खुदिया गांव की रहने वाली काली बाई की शादी तीन साल पहले पास के गांव बारोलपुरा के बिरम सिंह तंवर से हुई थी. मृतका का एक बेटा भी था. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे आए दिन मारते थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मृतका घर में ही थी, जब उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी और ससुराल वालों के बीच कोई विवाद चल रहा था और दो दिन पहले ही उसे लेकर आए थे. उसके बाद उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने जब शव की जांच की और ससुराल पहुंचे, तो यहां महिला की साड़ी के साथ-साथ पति के कपड़ों में भी खून लगा मिला. इससे पता चलता है कि जलाने से पहले महिला के साथ घर में ही मारपीट की गई है और उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.