ETV Bharat / state

ससुराल वालों की दरिंदगी आई सामने, बहू की हत्या कर शव को बोरे में भरकर जलाया - बारोल पुरा गांव

राजगढ़ जिले के बारोल पुरा गांव में एक महिला के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की, उसकी हत्या कर उसके शव को बोरे में भरकर बाहर ले गए और जला दिया.

Daughter-in-law beaten up and burnt in sack
बहू की हत्या कर के बोरे में भरकर लाश को जलाया
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 10:38 AM IST

राजगढ़। जिले के पपड़ेल चौकी के अंतर्गत आने वाले बारोल पुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. ससुराल वालों ने पहले बहू की हत्या की, फिर उसके शव को बोरे में भरकर जला दिया. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद खिलचीपुर बल्कि कालीपीठ और राजगढ़ की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतका का शव पूरी तरह जलकर राख मिला. फिलहाल आरोपी ससुरालवाले फरार हैं. पुलिस ने मृतका की अस्थियों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बहू की हत्या कर के बोरे में भरकर लाश को जलाया

राजगढ़ जिले के खुदिया गांव की रहने वाली काली बाई की शादी तीन साल पहले पास के गांव बारोलपुरा के बिरम सिंह तंवर से हुई थी. मृतका का एक बेटा भी था. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे आए दिन मारते थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मृतका घर में ही थी, जब उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी और ससुराल वालों के बीच कोई विवाद चल रहा था और दो दिन पहले ही उसे लेकर आए थे. उसके बाद उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने जब शव की जांच की और ससुराल पहुंचे, तो यहां महिला की साड़ी के साथ-साथ पति के कपड़ों में भी खून लगा मिला. इससे पता चलता है कि जलाने से पहले महिला के साथ घर में ही मारपीट की गई है और उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

राजगढ़। जिले के पपड़ेल चौकी के अंतर्गत आने वाले बारोल पुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. ससुराल वालों ने पहले बहू की हत्या की, फिर उसके शव को बोरे में भरकर जला दिया. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद खिलचीपुर बल्कि कालीपीठ और राजगढ़ की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतका का शव पूरी तरह जलकर राख मिला. फिलहाल आरोपी ससुरालवाले फरार हैं. पुलिस ने मृतका की अस्थियों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बहू की हत्या कर के बोरे में भरकर लाश को जलाया

राजगढ़ जिले के खुदिया गांव की रहने वाली काली बाई की शादी तीन साल पहले पास के गांव बारोलपुरा के बिरम सिंह तंवर से हुई थी. मृतका का एक बेटा भी था. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे आए दिन मारते थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मृतका घर में ही थी, जब उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी और ससुराल वालों के बीच कोई विवाद चल रहा था और दो दिन पहले ही उसे लेकर आए थे. उसके बाद उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने जब शव की जांच की और ससुराल पहुंचे, तो यहां महिला की साड़ी के साथ-साथ पति के कपड़ों में भी खून लगा मिला. इससे पता चलता है कि जलाने से पहले महिला के साथ घर में ही मारपीट की गई है और उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Intro:ससुराल वालों की दरिंदगी, बहू को मारकर बोरे में भरकर जलाया,



Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पपड़ेल चौकी के अंतर्गत आने वाले बारोल का पुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या करते हुए उसे ससुराल के परिजन बोरे में भरकर गांव के बाहर ले गए और वहां जाकर आग लगा दी। जब यह मामला ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा तो न सिर्फ एक थाने की बल्कि तीन थानों की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची जिसमें खिलचीपुर बल्कि कालीपीठ और राजगढ़ की पुलिस भी गांव पहुंच गई। जहां पहुंचने के बाद देखा तो मृतिका कालीबाई पति बीरम सिंह उम्र 22 वर्ष का शव पूरी तरह से जला हुआ पड़ा था। वहीं मृतिका के ससुराल वाले सभी लोग घर से फरार हो चुके थे। गाँव के बाहर जली चिता में पानी डाल कर पुलिस ने अस्तियों (हड्डियों) को जप्त कर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है ।।



वही मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की है जब काली बाई घर में ही थी। इसी दौरान बताया जा रहा है कि परिजनों ने ही उसकी हत्या कर दी। मृतिका के पिता मोर सिंह के आरोपों को  माने तो पिछले कुछ दिनों से मृतिका काली बाई ओर ससुराल वालो के बीच विवाद चल रहा था और ससुराल के लोग दो दिन पहले ही उसे लेकर आए थे। यह बात करके लाए थे कि अब मारपीट नहीं करेंगे। लेकिन इस बार भी जब वह उसे लेकर आए तो मारपीट तो छोडि़ए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जब शव की जांच की और उसके बाद मृतिका के घर पहुंचे तो, वहां उसकी साड़ी के साथ ही पति बीरम के कपड़े में खून लगा हुआ था। जिससे कहीं न कहीं यह सिद्ध होता है कि जलाने से पहले मारपीट की वारदात घर में ही की गई हो।

Conclusion:तीन साल पहले हुई थी शादी

राजगढ़ जिले के खुदिया बे गाँव की रहने वाली काली बाई की शादी तीन साल पहले समीप के गाँव बारोल मे बिरम सिंह तंवर से हुई थी , शादी के बाद मृतिका काली बाई को 1 बेटा भी है ,लेकिन मृतिका के परिजनों की माने तो काली बाई के ससुराल वाले काली बाई का पति बिरम तंवर, ससुर कवर लाल तंवर, ओर उसकी सास ग्यारसी बाई आये दिन उसके साथ मार पीट करते थे , वहीं इसी मारपीट के बाद जहां गुरुवार के दिन उन्होंने परिजनों के अनुसार महिला की हत्या कर दी है।

वही इसमें पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश चल रही है।


विसुअल

घटना स्थल के

बाइट
म्रतक के पिता की
खिलचीपुर एसडीओपी निशा रेड्डी

By

Rohit sharma
Reporter/content editor
Last Updated : Feb 7, 2020, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.