राजगढ़। जिले के बोड़ा में किराना दुकान पर सनन चाय के नाम पर नकली चाय बिक रही थी. जिसके बाद खाद्य विभाग ने किराना दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. सुदर्शन गुप्ता बोड़ा किराना व्यापारी के यहां से सनन चाय के 250 ग्राम के लगभग 50 पैकेट मिले हैं. अधिकारियों ने मौके से पंचनामा बनाया है और चाय के पैकेट नष्ट करवाए हैं. वहीं जांच के लिए 4 नमूने भोपाल भेजे हैं.
खाद्य एवं प्रशासन विभाग के सुरक्षा अधिकारी अखिलेश गंगवाल पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए बोड़ा पहुंचे थे. यहां पर किराना व्यापारी की दुकान और गोडाउन पर जांच पड़ताल की. अधिकारियों ने रामनगर में तीन मकानों में कैमिकल की चाय को लेकर जांच पड़ताल की.
जांच के बाद पता चला कि नकली सनन चाय बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था और दुकानदार मंहगें दामों में बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. व्यापारी सुदर्शन गुप्ता का कहना है कि उसे दो महीने पहले ब्यावरा के अनिल गुप्ता सनन चाय देकर गए थे. चाय का उनके पास कोई बिल नहीं है.
अखिलेश गंगवाल जिला खाद्य अधिकारी राजगढ़ का कहना है कि कार्यालय में सूचना प्राप्त हुई थी की किराना व्यापारी द्वारा नकली चाय बेची जा रही थी. कार्रवाई में पाया गया कि सनन चाय की जगह नकली चाय बेची जा रही थी, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.