राजगढ़। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. संविदा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि, उनकी मांग जल्द से जल्द नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन करेंगे.
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि, चुनाव के वक्त सरकार ने सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया गया. जिसके चलते कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं.
ये हैं मांगे-
- संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए.
- निष्कासित संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाली की जाए
- नवीन भर्तियों में संविदा कर्मचारियों को 20% आरक्षण दिया जाए.
- अनुबंध की प्रक्रिया को तुरंत समाप्त की जाए.