राजगढ़। जिले के बोड़ा में नगर कांग्रेस कमेटी ने बिजली कटौती के विरोध में शुक्रवार को नरसिंहगढ़ के मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधक इत्तेहाद आलम और सहायक प्रबंधक नवीन कुमार यादव को बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन के नाम ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि विद्युत विभाग द्वारा दिन या रात में कभी भी ट्रिपिंग, फाल्ट और मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की अघौषित कटौती की जा रही है. साथ ही विद्युत विभाग द्वारा लोगों के बिल भी ज्यादा आ रहे है, वहीं कोरोना वायरस के कारण विगत तीन महीने लागू किए गए लॉकडाउन के कारण लोगों के सारे काम धंधे बंद हो गए थे, जिससे उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए लोगों के बिल माफ किए जाने चाहिए.
शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी घंटों तक बिजली की अघौषित कटौती की जा रही है. बिजली की कटौती से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है, ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि मप्र विद्युत वितरण कंपनी को सख्त निर्देश जारी किए जाए कि वर्तमान में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती तत्काल प्रभाव से बंद हो, जिससे आम जनता को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके.
नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र राठोड़ ने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के नवीन कुमार यादव से कहा कि जब चाहे बिजली की कटौती की जा रही है, लोगों के बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं और गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ रही है.