राजगढ़। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. एक ओर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहुंची डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींचे गए, जबकि कलेक्टर नीधि निवेदिता और बीजेपी के पूर्व विधायक के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, इस हंगामे में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं और एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया था.
जिले में धारा-144 लागू होने के चलते बीजेपी को तिरंगा रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद कानून की परवाह नहीं करते हुए बीजेपी ने ब्यावरा में तिरंगा रैली निकालने की कोशिश की. इस दौरान प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई.
भीड़ पर काबू पाने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार रही थी. उसी दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक विधायक अमर सिंह यादव के बीच झूमा झटकी भी हुई, दूसरी ओर बीच रास्ते पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने रोकने की कोशिश की और एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं. इस बीच किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए और अभद्रता करने के साथ ही महिला अधिकारियों के कपड़े भी खींचे गए.
हालात अधिक तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें दो कार्यकर्ता घायल हो गए. जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलवर सिंह यादव का कहना है कि जब तक प्रशासन बात नहीं करता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कलेक्टर निधि निवेदिता का कहना है कि ब्यावरा में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान धारा-144 का उल्लंघन हुआ है. इस मामले में करीब 150 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 12 नामजद हैं.