ETV Bharat / state

समर्थन, प्रदर्शन, चांटा फिर अभद्रता, अब 12 नामजद सहित 150 पर FIR दर्ज - राजगढ़ न्यूज

राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी ने तिरंगा रैली पर रार मची है, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच जमकर टकराव हुआ.

Supporters of CAA and conflict in administration
सीएए के समर्थक और प्रशासन में टकराव
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:01 AM IST

राजगढ़। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. एक ओर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहुंची डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींचे गए, जबकि कलेक्टर नीधि निवेदिता और बीजेपी के पूर्व विधायक के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, इस हंगामे में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं और एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया था.

सीएए के समर्थक और प्रशासन में टकराव

जिले में धारा-144 लागू होने के चलते बीजेपी को तिरंगा रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद कानून की परवाह नहीं करते हुए बीजेपी ने ब्यावरा में तिरंगा रैली निकालने की कोशिश की. इस दौरान प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई.

भीड़ पर काबू पाने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार रही थी. उसी दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक विधायक अमर सिंह यादव के बीच झूमा झटकी भी हुई, दूसरी ओर बीच रास्ते पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने रोकने की कोशिश की और एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं. इस बीच किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए और अभद्रता करने के साथ ही महिला अधिकारियों के कपड़े भी खींचे गए.

हालात अधिक तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें दो कार्यकर्ता घायल हो गए. जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलवर सिंह यादव का कहना है कि जब तक प्रशासन बात नहीं करता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कलेक्टर निधि निवेदिता का कहना है कि ब्यावरा में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान धारा-144 का उल्लंघन हुआ है. इस मामले में करीब 150 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 12 नामजद हैं.

राजगढ़। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. एक ओर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहुंची डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींचे गए, जबकि कलेक्टर नीधि निवेदिता और बीजेपी के पूर्व विधायक के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, इस हंगामे में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं और एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया था.

सीएए के समर्थक और प्रशासन में टकराव

जिले में धारा-144 लागू होने के चलते बीजेपी को तिरंगा रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद कानून की परवाह नहीं करते हुए बीजेपी ने ब्यावरा में तिरंगा रैली निकालने की कोशिश की. इस दौरान प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई.

भीड़ पर काबू पाने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार रही थी. उसी दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक विधायक अमर सिंह यादव के बीच झूमा झटकी भी हुई, दूसरी ओर बीच रास्ते पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने रोकने की कोशिश की और एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं. इस बीच किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए और अभद्रता करने के साथ ही महिला अधिकारियों के कपड़े भी खींचे गए.

हालात अधिक तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें दो कार्यकर्ता घायल हो गए. जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलवर सिंह यादव का कहना है कि जब तक प्रशासन बात नहीं करता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कलेक्टर निधि निवेदिता का कहना है कि ब्यावरा में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान धारा-144 का उल्लंघन हुआ है. इस मामले में करीब 150 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 12 नामजद हैं.

Intro:नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में रैली के दौरान हंगामा, प्रशासन ने रखा अपना पक्ष, तो भाजपा ने रखा अपना पक्ष,करीब 150 लोगो पर 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज


मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जागरूक नागरिक रैली के दौरान जिला प्रशासन और रैली में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई ,इसी दौरान वही एक कार्यकर्ता रैली के दौरान बेहोश हो गया और वहीं एक कार्यकर्ता के सिर में चोट आई है। वहीं कार्यकर्ता का कहना है कि पुलिस ने उसके ऊपर लाठी चार्ज की है, आपको बता दें कि जहां कल जिला कलेक्टर द्वारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी और नागरिकता संशोधन नियम और एनआरसी को लेकर किसी भी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था परंतु जागरूक नागरिक संघ द्वारा आज जिले के ब्यावरा शहर में रैली निकाली गई, वहीं इसी दौरान जहां धारा 144 के उल्लंघन में प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई।

Body:धारा 144 में सीएए के पक्ष में प्रदर्शन बना तमाशा
पुलिस देखती रही तमाशे कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने लगाए तमाचे
प्रदर्शनकारियों डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की चोंटी पकड़कर खींची
महिला मजिस्ट्रेट अधिकारियों से कइयों की अभद्रता

जिले के ब्यावरा में प्रशासन की रोक एवं धारा 144 के बावजूद किए गए प्रदर्शन में सेंकडो की तादात में पुलिस कई मौकों पर सिर्फ तमाशबीन बनी रही जबकि कानून का पालन करवाने आई महिला मजिस्ट्रेट , डिप्टी कलेक्टर , कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को रोका। इस दौरान महिला अधिकारियों से कई प्रदर्शनकारियों ने अभद्रता की। कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों की वीडियोग्राफी की गयी है। वीडियोग्राफी से लोगों को पहचानकर उनपर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए सहयोगी जागरुक नागरिक मंच के तत्वाधान में निकाली गई रैली में जिले के हजारों कार्यकर्ता प्रशासन की रोक के बाद भी वैष्णोदेवी परिसर में पहुंचे थे। जिन्हें प्रशासन ने धारा 144 का उल्लेख करते हुए उलंघन न करने की चेतावनी दी । इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए 144 का उलंघन करने पर एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी । वही मानने पर लाठी चार्ज किया गया।

भारी विरोध के बाद भी निकाली रैली

चारों और नाकाबंदी के बाद भी पहुंचे लोग

बीते दिवस धारा 144 लगाने के बाद प्रशासन ने रविवार को सुबह से ही ब्यावरा शहर की चारों और से नाकाबंदी कर दी थी। उसके बावजूद लोग अपने निजी वाहन बाहर छोड़कर बसों से ब्यावरा में प्रदर्शन स्थल पहुंचे। ब्यावरा पहुँचने के पहले परमधाम आश्रम के समीप की गयी नाकाबंदी में कई लोगों को प्रशासन ने यहीं रोक दिया।

सारंगपुर विधायक को पचोर में रोका
ब्यावरा में प्रदर्शन करने जा रहे कई लोगों को पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर राजगढ़, पचोर एवं नरसिंहगढ़ में भी रोका जिसमे सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार को पचोर तहसीलदार ने धारा 107/116 जाफो के तहत पचोर में ही नोटिस थमाकर रोक दिया।

Conclusion:इसी दौरान जहां भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलवर सिंह यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा हमारे ऊपर अत्याचार किया गया है , हमारे कपड़े फाड़े गए हमारे साथ अनैतिकता का बर्ताव किया गया, हमारे द्वारा शांतिपूर्ण रैली निकाली जा रहे थे परंतु प्रशासन द्वारा हम पर जबरदस्ती लाठीचार्ज किया गया और वही प्रशासन द्वारा हमको जबरदस्ती परेशान किया गया है।


वही जिला कलेक्टर कहा गया कि हमारे द्वारा किसी को भी अनुमति नहीं दी गयी थी। सीएए भी भारत सरकार द्वारा पारित कानून है जो अब संविधान बन गया है। लेकिन शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए सीआरपीसी की धाराएं भी उसी संविधान में हैं जिसका पालन करवाने आई मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारीयों से महिला अधिकारीयों से मारपीट की घटनाएं हुई। हमारी अधिकारीयों से अभद्रता करने वाले की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

वही ब्यावरा में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान धारा 144 के उल्लंघन पर करीब 150 पर मामला दर्ज, 12 नामजद ।


विसुअल

प्रदर्शन के


बाइट

दिलावर सिंह यादव भाजपा जिलाध्यक्ष

जिला कलेक्टर निधि निवेदिता
Last Updated : Jan 20, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.