राजगढ़। प्रदेश में शिवराज सरकार बनते ही 'थप्पड़मार' कलेक्टर निधि निवेदिता का ट्रांसफर हो गया है. उन्हें कलेक्टर पद से हटाते हुए मध्यप्रदेश में उप सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. उनकी जगह नीरज कुमार सिंह को कलेक्टर बनाया गया है.
बता दें जिले की ब्यावरा तहसील में 19 जनवरी को जागरुक नागरिक मंच द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में रैली रखी गई थी. जिसमें कलेक्टर निधि निवेदिता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झपटी हो गई थी. कलेक्टर अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया.
कलेक्टर निधि निवेदिता के इस काम के लिए पहले तो तत्कालीन कमलनाथ सरकार बचाती नजर आई, लेकिन विवाद बढ़ते देख किनारा कर लिया. इस दौरान एक एएसआई ने भी कलेक्टर पर थप्पड़ मारने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद एक जांच कमेटी बनाई जिसमें सभी आरोप सिद्ध हुए.
घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंच से चेतावनी भी दी थी कि अधिकारी ध्यान रखें एक-एक की लिस्ट बना रहा हूं. अब कलेक्टर निधि निवेदिता के ट्रांसफर को उसी से जोड़ा जा रहा है.