राजगढ़। आने वाली मई माह में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इन्हीं चुनावों के मद्देनजर कलेक्टर निधि निवेदिता जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर निधि निवेदिता सारंगपुर पहुंची. जहां काम में अनियमितता और शहर में गंदगी पाए जाने पर सीएमओ को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए है.
बता दें कलेक्टर निधि निवेदिता सारंगपुर निरीक्षण के लिए पहुंची थी. जहां शहर में गंदगी का अंबार देख कर कलेक्टर आग बबूला हो गईं. वहीं जब कलेक्टर निधि निवेदिता ने नगर पालिका के सीएमओ महेश कुमार सक्सेना से जवाब तलब करना चाहा तो वह डयूटी से नदारद रहे. जिसपर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम सहित सीएमओ को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए.
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द शहर की सफाई करवाई जाए और मुझे रोज सुबह शहर के फोटो व्हाट्सएप करें. जिससे शहर में फैली गंदगी पर रोक लग सकेंगा.