राजगढ़। जिले में CAA को लेकर जागरूक नागरिक रैली के दौरान जिला प्रशासन और रैली में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान जहां कार्यकर्ताओं को कलेक्टर के द्वारा चाटे मारने का दृश्य भी सामने आया.वहीं एक कार्यकर्ता रैली के दौरान बेहोश हो गया और एक कार्यकर्ता को सिर में चोट आई है.
कार्यकर्ता का कहना है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है, बता दें कि जिला कलेक्टर द्वारा शनिवार को जिले में धारा-144 लागू कर दी गई थी और नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर किसी भी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.
पूरे जिले में धारा-144 लागू होने के बाद भी जागरूक नागरिक संघ द्वारा रविवार को जिले की ब्यावरा तहसील में रैली निकाली गई, इसी दौरान धारा-144 के उल्लंघन में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की.