ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर नागरिकों और NHAI अधिकारियों के साथ बैठक

नरसिंहगढ़ बाइपास पर आए दिन हो रहे सड़क हादसे के खिलाफ नागरिकों ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास पर चर्चा की गई.

Citizens and NHAI officials meeting regarding road accidents
अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:09 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ बाइपास से गुजर रहे फोरलेन सड़क पर फ्लाई ओवर निर्माण नहीं होने के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिससे अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. जिससे गुस्साए नागरिकों ने हाइवे जाम कर दिया था, जिस पर प्रशासन ने लोगों को एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक का आश्वासन दिया था. इसी को लेकर मंगलवार को जनपद सभाकक्ष में एसडीएम की मौजूदगी में नागरिकों और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.

बैठक में नागरिकों ने हाइवे पर फ्लाई ओवर या सर्विस लेन निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से रखा, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों ने फोरलेन डीपीआर में शामिल नहीं होने के कारण इसके निर्माण में असमर्थता जताई. जिस पर एसडीएम ने नागरिकों के सुझाव पर वरिष्ठ स्तर पर पत्र लिखे जाने की बात कही. बैठक में हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने पर भी चर्चा हुई. जिसमें एसडीएम ने गांधीग्राम से लेकर गादिया तक जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की बात कही.

बैठक में उठे कई सवाल

भोपाल-ब्यावरा फोरलेन में छोटे-छोटे कस्बों और एरिया में सर्विस लेन और फ्लाई ओवर निर्माण और नरसिंहगढ़ जैसी घनी आबादी वाले शहर के बाइपास पर निर्माण नहीं होने से नागरिकों ने प्रोजेक्ट पर कई सवाल खड़े किए. जिसको लेकर एनएचएआई के अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए. नागरिकों ने हाइवे पर हो रही मौत के लिए भी संबंधित निर्माण एजेंसी और एनएचएआई को ही दोषी ठहराए जाने के सवाल पर भी अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए. बैठक में जरूरी विषयों को छोड़कर महज सुरक्षा के वैकल्पिक इंतजामों पर ही चर्चा की गई. जिसको लेकर नागरिकों में अभी भी एनएचएआई और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

संकेतक और स्पीड कंट्रोल के लिए होगा काम

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब फोरलेन पर मारूति नंदन मंदिर से लेकर गादिया तक संकेतक के साथ स्पीड कंट्रोल के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में एसडीएम ने वाहन चालकों को जरूरी नियमों के पालन करने की बात भी कही. एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर हाइवे पर दुर्घटनाओं के रोकने के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं.

राजगढ़। नरसिंहगढ़ बाइपास से गुजर रहे फोरलेन सड़क पर फ्लाई ओवर निर्माण नहीं होने के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिससे अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. जिससे गुस्साए नागरिकों ने हाइवे जाम कर दिया था, जिस पर प्रशासन ने लोगों को एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक का आश्वासन दिया था. इसी को लेकर मंगलवार को जनपद सभाकक्ष में एसडीएम की मौजूदगी में नागरिकों और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.

बैठक में नागरिकों ने हाइवे पर फ्लाई ओवर या सर्विस लेन निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से रखा, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों ने फोरलेन डीपीआर में शामिल नहीं होने के कारण इसके निर्माण में असमर्थता जताई. जिस पर एसडीएम ने नागरिकों के सुझाव पर वरिष्ठ स्तर पर पत्र लिखे जाने की बात कही. बैठक में हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने पर भी चर्चा हुई. जिसमें एसडीएम ने गांधीग्राम से लेकर गादिया तक जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की बात कही.

बैठक में उठे कई सवाल

भोपाल-ब्यावरा फोरलेन में छोटे-छोटे कस्बों और एरिया में सर्विस लेन और फ्लाई ओवर निर्माण और नरसिंहगढ़ जैसी घनी आबादी वाले शहर के बाइपास पर निर्माण नहीं होने से नागरिकों ने प्रोजेक्ट पर कई सवाल खड़े किए. जिसको लेकर एनएचएआई के अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए. नागरिकों ने हाइवे पर हो रही मौत के लिए भी संबंधित निर्माण एजेंसी और एनएचएआई को ही दोषी ठहराए जाने के सवाल पर भी अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए. बैठक में जरूरी विषयों को छोड़कर महज सुरक्षा के वैकल्पिक इंतजामों पर ही चर्चा की गई. जिसको लेकर नागरिकों में अभी भी एनएचएआई और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

संकेतक और स्पीड कंट्रोल के लिए होगा काम

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब फोरलेन पर मारूति नंदन मंदिर से लेकर गादिया तक संकेतक के साथ स्पीड कंट्रोल के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में एसडीएम ने वाहन चालकों को जरूरी नियमों के पालन करने की बात भी कही. एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर हाइवे पर दुर्घटनाओं के रोकने के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.