राजगढ़। ब्यावरा थाना क्षेत्र में व्यापारी छोटेलाल कुशवाह की हत्या अज्ञात शख्स ने कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक व्यापारी शहर के आदर्श कॉलोनी में रहते थे. वे मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे, जो खून से सना हुआ था. शव के पास से 5 किलो का लोहे का बाट मिला है.
इस मामले में ब्यावरा एसडीओपी एन के नाहर ने बताया कि उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर लोहे की बाट मारकर हत्या को अंजाम दिया. हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.
मृतक के बेटे ने बताया कि वह सुबह अपने पिता के साथ काम से जाने वाला था. उसके पिता अकेले रहते थे, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. दरवाजा खोलते ही पिता मृत अवस्था में पड़े हुए मिले, जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई.