राजगढ़। नामांकन के आज आखिरी दिन बीएसपी प्रत्याशी निशा त्रिपाठी अलग ही अंदाज में दिखाई दीं. निशा त्रिपाठी शाही अंदाज में बग्गी पर सवार होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची और अपना नामांकन दाखिल किया.
निशा त्रिपाठी राजगढ़ के बस स्टैंड पर स्थित मंगल भवन से नामांकन रैली शुरू की. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वो राजगढ़ के प्रमुख गलियों से होते हुए वो जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंची. वहां पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपते हुए अपना पर्चा भरा.
नामांकन दाखिल करने के बाद निशा त्रिपाठी ने कहा कि जिले में त्रिकोणीय समीकरण बनता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि बीएसपी, बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर दे सकती है. निशा त्रिपाठी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने जनता के लिए कुछ काम नहीं किया है और जनता तीसरा विकल्प देख रही है. ऐसे में उनकी जीत तय है.