राजगढ़। राजगढ़ संसदीय सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निशा त्रिपाठी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. वहीं बसपा के पूर्व जिला प्रभारी इंदर सिंह ने कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. बता दें कि निशा त्रिपाठी वैसे तो गुना की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने यहां के कार्यकर्ताओं की मदद से राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने की कोशिश की थी और 23 अप्रैल को अपना नामांकन जमा किया था. वहीं अब उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया है.
माना जा रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव के कारण ऐसा किया गया है, क्योंकि इसमें पार्टियों को आपस में नुकसान हो रहा था. इस बारे में बीएसपी के पूर्व जिला प्रभारी इंदर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के ऊपरी स्तर के नेताओं पर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर जिले के पदाधिकारियों की मिलीभगत नहीं होती तो निशा त्रिपाठी अपना नामांकन कभी वापस नहीं लेती. साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा पैसों की लेन-देन की भी बात कही है.इंदर सिंह ने कहा कि नामांकन वापसी से जनता और बसपा के कार्यकर्ताओं में एक निराशा है.