राजगढ़। जिले में हुई बारिश के चलते स्वास्थ्य विभाग की पूरी पोल खुलकर सामने आ गई थी, जब जिला अस्पताल में बने कोविड आईसीयू वार्ड में पानी की धार लग गई थी. इसके कारण कोविड वार्ड में पानी टपकने लगा था. मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था. मरीज खुद बचने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते हुए नजर आ रहे थे. इस बात की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक राजवर्धन सिंह ने तत्काल जांच की मांग की हैं. विधायक राजवर्धन सिंह ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के निर्माण कार्यों पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए.
जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की खुली पोल, कोरोना वार्ड में टपकता रहा पानी
उल्टा दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'राजगढ़ जिला अस्पताल मध्य प्रदेश के कोविड वॉर्ड की पहले पानी में यह स्थिति हो गई. शिवराज आपने कौन से ठेकेदार से यह कार्य कराया था?. मुझे बताया गया है कि पूरे प्रदेश में कोविड वॉर्ड बनाने का ठेका एक ही व्यक्ति को दिया गया था. क्या यह सही है?. आपदा में भ्रष्टाचार का अवसर भाजपा नहीं छोड़ती.'