राजगढ़। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव के लिए बीजेपी नेता और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रोडमल नागर ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन दाखिल के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. वहीं लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं से हजारों कार्यकर्ता इस नामांकन पर्चा को दाखिल करने रोडमल नागर के साथ रैली में शामिल हुए.
रोडमल नागर ने आमसभा में अपने प्रत्याशी बनाए जाने पर को संबोधित करते हुए देते हुए कहा कि बीजेपी एक संवैधानिक पार्टी है जिसमें एक ही व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाता है. वहीं उनके उद्बोधन के दौरान उनके कार्य का बखान नहीं करते हुए प्रधानमंत्री के नाम पर उन्होंने वोट मांगे और कहा कि यह आपकी लड़ाई नहीं है यह पूरे देश की लड़ाई है. साथ ही कहा कि यह चुनाव देश की आन-बान-शान का है. इस देश के सम्मान और करोडों लोगों के स्वाभिमान का है.
बता दें 12 मई को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण का चुनाव होना है. वहीं इस क्षेत्र से रोडमल नागर को टिकट दिए जाने को विरोध किया जा रहा था. इसके बावजूद आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं नामांकन रैली राजगढ़ स्थित मंगल भवन से शुरू होकर कलेक्टर परिसर के पास एनएच-52 पर खत्म हुई. इस रैली में रोडमल नागर के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ममता मीणा और हजारों की भीड़ में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.