राजगढ़। मध्य प्रदेश में हो रहे 28 सीटों के उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. शाम चार बजे तक लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. वहीं राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट में शाम 4 बजे तक 57 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है. मतदान प्रतिशत और भी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि मतदान केंद्रों में लगातार मतदाता आ रहे हैं.
ब्यावरा विधानसभा में वोटिंग को लेकर मतदाताओं का रुझान काफी अच्छा देखने को मिला है और वे लगातार मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं ब्यावरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता लगातार वोट कर रही है, उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है.
बता दें राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर कांग्रेस ने रामचंद्र दांगी को मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने 2018 के चुनाव में प्रत्याशी रहे नारायम पंवार को फिर से मौका दिया है.