ETV Bharat / state

आयुष डॉक्टर मिला कोरोना संक्रमित, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश - कोविड 19 ट्रैकर

राजगढ़ में कोरोना का तीसरा मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने पूरे बोड़ा शहर को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है, साथ ही आयुष विभाग के कोरोना संक्रमित डॉक्टर से इलाज कराने वालों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचकर जांच कराने के भी आदेश दिए हैं.

District Office
जिला कार्यालय
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:08 PM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं प्रदेश में कई जिले ऐसे भी थे, जो पहले ग्रीन जोन में शामिल थे, लेकिन अब वहां भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. राजगढ़ भी ऐसा ही जिला है, जहां पर अब तक कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जिसमें एक आयुष विभाग का डॉक्टर भी शामिल है. डॉक्टर शाजापुर में एक शादी समारोह में गया था, जिसके बाद उसने कई लोगों का इलाज भी किया था.

डॉक्टर की रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कई लोग संदेह के घेरे में हैं. कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, इटारसी से लेकर प्रदेश के कई शहरों में प्राइवेट क्लीनिक और डॉक्टर से संक्रमित होने के मामले सामने आए थे, इसी को देखते हुए कलेक्टर ने पूरे बोड़ा शहर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है.

कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि अगर आप बोड़ा डॉक्टर से इलाज करवाकर आए हैं तो जल्द से जल्द जिला अस्पताल में पहुंचकर अपनी जांच करवाएं, कोविड-19 से संक्रमित के घर को एपीसेंटर घोषित करते हुए नगर परिषद बोड़ा तहसील को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाता है. आदेश में आगे लिखा गया है-

  • इस क्षेत्र में सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यता से किया जाएगा.
  • संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • कंटेन्मेंट एरिया के अंदर आना जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
  • कंटेन्मेंट जोन में स्थित सभी बैंक शाखाएं भी बंद रहेंगी.
  • सभी कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे
  • कंटेन्मेंट क्षेत्र में जरूरी सामान के लिए आवागमन जारी रहेगा.

कोरोना वायरस में जहां डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 9 संदिग्धों के सैंपल बीते दिन लिए गए थे, वहीं 35 लोगों को हाई रिस्क मानते हुए सख्ती से क्वॉरेंटाइन में रहने के आदेश भी जारी किए गए हैं. नगर परिषद बोड़ा ने भी आदेश जारी किया है कि अगर डॉक्टर से इलाज कराया है तो तीन दिन के अंदर अपना और अपने परिवार की तुरंत जांच कराएं, नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

राजगढ़। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं प्रदेश में कई जिले ऐसे भी थे, जो पहले ग्रीन जोन में शामिल थे, लेकिन अब वहां भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. राजगढ़ भी ऐसा ही जिला है, जहां पर अब तक कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जिसमें एक आयुष विभाग का डॉक्टर भी शामिल है. डॉक्टर शाजापुर में एक शादी समारोह में गया था, जिसके बाद उसने कई लोगों का इलाज भी किया था.

डॉक्टर की रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कई लोग संदेह के घेरे में हैं. कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, इटारसी से लेकर प्रदेश के कई शहरों में प्राइवेट क्लीनिक और डॉक्टर से संक्रमित होने के मामले सामने आए थे, इसी को देखते हुए कलेक्टर ने पूरे बोड़ा शहर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है.

कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि अगर आप बोड़ा डॉक्टर से इलाज करवाकर आए हैं तो जल्द से जल्द जिला अस्पताल में पहुंचकर अपनी जांच करवाएं, कोविड-19 से संक्रमित के घर को एपीसेंटर घोषित करते हुए नगर परिषद बोड़ा तहसील को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाता है. आदेश में आगे लिखा गया है-

  • इस क्षेत्र में सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यता से किया जाएगा.
  • संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • कंटेन्मेंट एरिया के अंदर आना जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
  • कंटेन्मेंट जोन में स्थित सभी बैंक शाखाएं भी बंद रहेंगी.
  • सभी कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे
  • कंटेन्मेंट क्षेत्र में जरूरी सामान के लिए आवागमन जारी रहेगा.

कोरोना वायरस में जहां डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 9 संदिग्धों के सैंपल बीते दिन लिए गए थे, वहीं 35 लोगों को हाई रिस्क मानते हुए सख्ती से क्वॉरेंटाइन में रहने के आदेश भी जारी किए गए हैं. नगर परिषद बोड़ा ने भी आदेश जारी किया है कि अगर डॉक्टर से इलाज कराया है तो तीन दिन के अंदर अपना और अपने परिवार की तुरंत जांच कराएं, नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.