राजगढ़। प्रदेश भर में रेत माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में माचलपुर नगर से 10 किलोमीटर दूर पोलखेड़ा में अवैध रेत का भण्डार पकड़ा है, जिसे एसडीएम प्रकाश कस्बे और खनिज अधिकारी मुमताज खान ने जब्त कर लिया है.
इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि पोलखेड़ा में श्मशान के पास अवैध रेत का भंडारण किया जा रहा है. सूचना के बाद 50 डंपर रेत जब्त किया गया. फिलहाल इसके मालिक का पता नहीं चल सका है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.