राजगढ़। कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां पुलिस बल लगातार अपनी ड्यूटी में व्यस्त है. लोगों को लॉकडाउन का पालन करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दे रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में राजगढ़ के बोड़ा क्षेत्र से बालिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जहां 6 मई 2020 को अपराधी विनोद खाती ने डरा धमकाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.
दरअसल पीड़िता ने बताया कि सुबह करीब सीढ़े पांच बजे उसके माता-पिता खेत गए थे. घर में वह उसके भाई के साथ अकेली थी. तब हम सो रहे थे. तभी गांव का ही रहने वाला विनोद खाती अचानक घर आया और जबरदस्ती करने लगा. चिल्ला-चोट करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इसी डर से मौसी के घर चली गई.
पीड़िता ने यह घटना 15 दिन बाद माता-पिता को बताई, जिसके बाद परिजनों ने बोड़ा थाने पहुंचकर आरोपी विनोद खाती के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा गया और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.