राजगढ़। जिले में फिर एक साथ 7 कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद राजगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. इन सात मरीजों में से चार मरीज खुजनेर से मिले हैं, जिसके बाद एक और नया शहर कोरोना संक्रमित हो गया है.
कोरोना संक्रमण देश के साथ-साथ प्रदेश के जिलों में भी अपना कहर दिखा रहा है. राजगढ़ में सात नए मरीज मिले हैं और अब राजगढ़ जिले का एक और नया शहर कोरोना संक्रमण की सूची में जुड़ गया है. इन सात मरीजों में से दो ब्यावरा के मरीज हैं, चार खुजनेर से और एक नरसिंहगढ़ से मिला है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 121 हो गई है.
जिले में एक ओर कोरोना के रोजाना मरीज मिल रहे हैं वहीं एक अच्छी खबर भी सामने आई है. यहां ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को जिले में एक साथ 10 लोगों ने कोरोना से जंग जीती थी और उन्हें घर भेज दिया गया था, वहीं एक और मरीज कोरोना से रीकवर होकर वापस अपने घर लौट चुका है. जिसके बाद जिले में ठीक होने वालों की संख्या 86 हो गई है.
बता दें जिले में अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर ली है. वहीं अब तक 3 हजार 241 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2 हजार 641 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. जिले में 121 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 86 लोग ठीक हो गए है और 29 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है.