राजगढ़। जिले में पचोर रोड पर स्थित एक गोदाम का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें ग्राम छापीहेड़ा के राधेश्याम शिवनारायण दंगी का अवैध यूरिया पकड़ा गया.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर छापीहेड़ा संडावता मार्ग पर एक गोदाम में छापा मारा. जहां अवैध रूप से यूरिया खाद के लगभग 637 बैगों को बरामद किया. जिन दुकानों में यूरिया रखा था वह राधेश्याम दांगी की थी दुकान संचालक के पास कोई रिकार्ड नहीं था. कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओ एग्रीकल्चर के नेतृत्व में छापीहेड़ा में यूरिया खाद की जांच की गई.