ETV Bharat / state

कृषि विभाग की कार्रवाई, गोदाम से अवैध खाद की 637 बोरी बरामद - पचोर रोड

राजगढ़ में कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक गोदाम से अवैध यूरिया जब्त किया है.

गोदाम से अवैध यूरिया बरामद
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 4:06 AM IST

राजगढ़। जिले में पचोर रोड पर स्थित एक गोदाम का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें ग्राम छापीहेड़ा के राधेश्याम शिवनारायण दंगी का अवैध यूरिया पकड़ा गया.

गोदाम से अवैध यूरिया बरामद

कृषि विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर छापीहेड़ा संडावता मार्ग पर एक गोदाम में छापा मारा. जहां अवैध रूप से यूरिया खाद के लगभग 637 बैगों को बरामद किया. जिन दुकानों में यूरिया रखा था वह राधेश्याम दांगी की थी दुकान संचालक के पास कोई रिकार्ड नहीं था. कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओ एग्रीकल्चर के नेतृत्व में छापीहेड़ा में यूरिया खाद की जांच की गई.

राजगढ़। जिले में पचोर रोड पर स्थित एक गोदाम का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें ग्राम छापीहेड़ा के राधेश्याम शिवनारायण दंगी का अवैध यूरिया पकड़ा गया.

गोदाम से अवैध यूरिया बरामद

कृषि विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर छापीहेड़ा संडावता मार्ग पर एक गोदाम में छापा मारा. जहां अवैध रूप से यूरिया खाद के लगभग 637 बैगों को बरामद किया. जिन दुकानों में यूरिया रखा था वह राधेश्याम दांगी की थी दुकान संचालक के पास कोई रिकार्ड नहीं था. कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओ एग्रीकल्चर के नेतृत्व में छापीहेड़ा में यूरिया खाद की जांच की गई.

Intro:यूरिया खाद की अवैध रूप से रखी 637 बोरी  बरामद।

Body:कृषि विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर छापीहेड़ा संडावता मार्ग पर छापामारी कर अवैध रूप से यूरिया खाद के लगभग 637 बैगों को बरामद किया मेन रोड पर बनी राधेश्याम दांगी जी की दुकानों मैं रखी यूरिया जिसका दुकान संचालक पर कोई रिकार्ड नहीं था । कार्यवाही में एसडीएम , एसडीओ एग्रीकल्चर के नेतृत्व में छापीहेड़ा में यूरिया खाद की जांच की गई।

पचोर रोड पर स्थित एक गोदाम का औचक निरीक्षण एसडीएम सर द्वारा किया गया जो जटामडी गांव के बजेसिंह का गोदाम था जिसमें छापीहेड़ा के राधेश्याम शिवनारायण दंगी का अवैध यूरिया पकड़ा गया ।


Conclusion:कृषि अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 जानकारी के अनुसार तहसीलदार मोहित सीनम ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि नजदीक स्थित दांगी  की बनी दुकान है दुकान पर यूरिया खाद अवैध रूप से रखी हुई है सूचना मिलते ही उन्होंने उक्त दुकान पर छापामारी की छापामारी के दौरान दुकान से अवैध रूप से रखे 637 बोरी यूरिया बरामद हुई। जांच के दौरान दुकान से खाद का कोई बिल व रिकार्ड नहीं मिला इसके साथ ही दुकान पर कोई साइन बोर्ड व डिस्पले बोर्ड नहीं लगा था दुकान पर स्टॉक रजिस्टर भी नहीं था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुकान पर यूरिया खाद तस्करी के लिए रखा गया था उन्होंने खाद बरामद कर मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खाद बरामद कर वेयरहाउस में रखवाया गया।

विजुअल:-

बाइड:- कृषि अधिकारी राजगढ़।

बाइड:- प्रकाश कस्बे एसडीएम खिलचीपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.