राजगढ़ । जिले के बोड़ा नगर में एक निजी आयुष डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर के लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कैनिंग और जांच की जा रही है. डॉक्टर के संपर्क में आए 9 लोगों की जांच कर ब्लड सैंपल भेजे गए थे. जिनमें 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें डॉक्टर के दो भांजे, एक बहन और एक उनके क्लीनिक में काम करने वाला व्यक्ति शामिल है.
दरअसल, राजगढ़ जिले के बोड़ा नगर में एक निजी आयुष डॉक्टर का ब्लड सैंपल 21 मई को जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट 24 मई को कोरोना वायरस आई थी. उसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद डॉक्टर के संपर्क में आए व्यक्तियों और डॉक्टर द्वारा इलाज किए गए लोगों की तलाश कर सभी लोगों की स्कैनिंग की जा रही है.
इसी कड़ी में डॉक्टर के संपर्क में आए रिश्तेदारों और 9 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिनमें से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें डॉक्टर के दो भांजे ,एक बहन और एक क्लीनिक में काम करने वाला व्यक्ति शामिल है.वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चारों पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की सहायता से राजगढ़ पहुंचाया गया है. जहां सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.