राजगढ़। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को 24 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें तलेन के एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 276 हो गई है.
बुधवार को मिले संक्रमितों में 9 मरीज तलेन, 8 मरीज ब्यावरा, जीरापुर में 4 मरीज जिला मुख्यालय में 2 मरीज और कुरावर में 1 कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है.
जिले में अभी तक 1 लाख 05 हजार 104 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. 5 हजार 916 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक 5 हजार 339 लोगों के सैंपल प्राप्त हो चुके हैं. जिनमें से 276 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 157 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जिले में अभी तक 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं 110 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.