राजगढ़। खिलचीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरिपुरा के पास 2 गांव के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया था. जहां सरपंच ने बताया था की इन सभी का नाम मृतक बताकर काट दिया गया है, जिस पर उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए अपनी समस्या सुनाई थी और ये मामला जनसुनवाई के दौरान भी उठाया था.
वहीं सरपंच ने नोटरी शपथ-पत्र देते हुए 2 गांव के लोगों की सूची बताई थी कि कि मतदाता सूची से नाम काटकर डिलीट कर दिया गया है. वहीं जिन मृत बताया गया है उन्होंने नोटरी शपथ पत्र में लिखा था, कि अभी वो जिंदा है. इस मामले को लेकर शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया जा चुका था.
इस बारे में जब खिलचीपुर SDM से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरे संज्ञान में ये बात आई है. वही उन्होंने ये भी कहा कि उनके नाम काटे नहीं गए हैं बल्कि दूसरी पंचायत में शिफ्ट कर दिए गए हैं, जो एक काफी बड़ी गलती है और ये गलती नहीं की जानी चाहिए थी. वहीं इस जिनसे ये गलती हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर नोटिस जारी किया गया है.