राजगढ़। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में आज एक साथ 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले में आई 18 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार जिले के पचोर शहर में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनकी संख्या 11 है.
कोरोना वायरस का संक्रमण जहां अभी भी देश में लगातार पड़ रहा है, वहीं राजगढ़ जिले में भी कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. आज सुबह आई जिले के 18 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं, जिनमें 17 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं एक स्वस्थ होकर वापस लौटी नर्स फिर से कोरोना वायरस से ग्रसित पाई गई हैं. जिले के कई अलग-अलग शहरों में मरीज पाए गए हैं. इनमें से पचोर शहर में सबसे अधिक 11 मरीज पाए गए हैं. राजगढ़ में 4 मरीज, नरसिंहगढ़ में 2 मरीज, सारंगपुर में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस तरह राजगढ़ जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित होने वाले मरीजों की संख्या अब तक 80 हो चुकी है.
नर्स की रिपोर्ट फिर से आई कोरोना पॉजिटिव
राजगढ़ जिले में कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटी नर्स की रिपोर्ट फिर से कोरोना पॉजिटिव आई है. नर्स की तबीयत बिगड़ने पर उसने अपना फिर से टेस्ट करवाया, जिसमें नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं इस बारे में चिकित्सा विभाग जांच में जुटी हुई है, कि उन्हें संक्रमण फिर से कैसे हुआ है.
कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या
राजगढ़ जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 हो गई है. जिनमें से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं 32 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद राजगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.