ETV Bharat / state

आठ सौ किलोमीटर साइकिल से सफर तय करके रायसेन पहुंचे मजदूर

मुंबई के ठाणे में लॉकडाउन के बीच मुसीबत झेल रहे तमाम मजदूर साइकिल से ही अपने घर के लिए निकल पड़े. आठ सौ किलोमीटर का सफर तय करके रायसेन पहुंचे.

Youth reached Raisen after traveling eight hundred kilometers by bicycle
आठ सौ किलोमीटर साइकिल से सफर करने के बाद रायसेन पहुंचे युवा
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:52 PM IST

रायसेन। मुंबई के ठाणे में लॉकडाउन के बीच मुसीबत झेल रहे तमाम मजदूर साइकिल से ही अपने घर के लिए निकल पड़े. आठ सौ किलोमीटर का सफर तय करके रायसेन पहुंचे. ठाणे से अपने घर यूपी गोरखपुर जाने की लालसा और अपने परिवार से मिलने की इच्छा ने युवाओं का लंबा सफर आसान कर दिया. घर जाने की जिद और इच्छा ने इतना लंबा सफर साइकिल से तय करने पर मजबूर कर दिया. मुंबई ठाणे में गोरखपुर यूपी के युवा मजदूरी करते थे. इन दिनों लॉकडाउन के चलते काम धंधा- बंद होने के चलते फंस गए. जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचने के लिए साइकिल से यह सफर तय करने का संकल्प किया और यह युवा मुंबई से साइकिल खरीद कर निकल पड़े अपने घर की ओर.

मुंबई से निकले युवा करीब 800 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके सुल्तानपुर पहुंचे, इनसे जब पूछा गया कि, आप लोग कहां से और कहां जा रहे हैं. तब उन्होंने अपनी आपबीती बताई.

रायसेन। मुंबई के ठाणे में लॉकडाउन के बीच मुसीबत झेल रहे तमाम मजदूर साइकिल से ही अपने घर के लिए निकल पड़े. आठ सौ किलोमीटर का सफर तय करके रायसेन पहुंचे. ठाणे से अपने घर यूपी गोरखपुर जाने की लालसा और अपने परिवार से मिलने की इच्छा ने युवाओं का लंबा सफर आसान कर दिया. घर जाने की जिद और इच्छा ने इतना लंबा सफर साइकिल से तय करने पर मजबूर कर दिया. मुंबई ठाणे में गोरखपुर यूपी के युवा मजदूरी करते थे. इन दिनों लॉकडाउन के चलते काम धंधा- बंद होने के चलते फंस गए. जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचने के लिए साइकिल से यह सफर तय करने का संकल्प किया और यह युवा मुंबई से साइकिल खरीद कर निकल पड़े अपने घर की ओर.

मुंबई से निकले युवा करीब 800 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके सुल्तानपुर पहुंचे, इनसे जब पूछा गया कि, आप लोग कहां से और कहां जा रहे हैं. तब उन्होंने अपनी आपबीती बताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.