रायसेन: बड़ी खबर रायसेन से है, जहां एक युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. युवक ने
अपने माता-पिता, पत्नी और भाई की गोली मार दी. चारो की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. आरोपी युवक फरार है. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.
घटना बरेली के घाट सेमरी गांव की है. जहां रहने वाले जितेंद्र सिंह ठाकुर नाम के युवक ने देर रात सोते वक्त माता-पिता, पत्नी और भाई को गोली मार दी. आरोपी ने क्यों गोली मारी इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को बरामद कर पोस्टमोर्टम के लिये बरेली भेज दिया है. वारदात के बाद से ही आरोपी युवक फरार है.