रायसेन। बेगमगंज में एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक नवविवाहिता सहेली के घर जाने की कहकर गई थी. जब नवविवाहिता काफी समय बाद अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर से उसे खोजने की कोशिश की. जब महिला परिजनों को कहीं नहीं मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज महिला की तलाश शुरु कर दी है.
नदी किनारे मिली लापता नवविवाहिता की चप्पल, जांच में जुटी पुलिस
रायसेन के बेगमगंज में एक महिला अचानक से लापता हो गई. नदी के किनारे उसकी चप्पल और छाता मिलने से पुलिस को महिला के नदी में डूबन का शक है.
नवविवाहिता लापता
रायसेन। बेगमगंज में एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक नवविवाहिता सहेली के घर जाने की कहकर गई थी. जब नवविवाहिता काफी समय बाद अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर से उसे खोजने की कोशिश की. जब महिला परिजनों को कहीं नहीं मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज महिला की तलाश शुरु कर दी है.
Intro:रायसेन-जिले के बेगमगंज में एक नवविवाहिता महिला ने बीना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली पुलिस को जानकारी लगते ही जांच में जुटी हालांकि शब नहीं मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस जांच कर रही है।
Body:वहीं टीआई ने बताया कि रजनी पति भगवान दास उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी सिलवानी अपने ससुराल से 10 दिन पूर्व बेगमगंज स्थित माला फाटक अपने मायके आई थी जो कि दोपहर से अपनी सहेली के घर जाने का बोल कर गई हुई थी लेकिन दो-तीन घंटे वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने सहेली के घर पूछा तो वह वहां पर नहीं मिली जिससे फिर आस पड़ोस के लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि वह गोकुलदास की तरी वाले हनुमान मंदिर और गई हुई है परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी और मंदिर दर्शन के लिए गई होगी जिसकी तलाश में पुलिस खेतों में होते हुए वहां पहुंची तो मंदिर के नजदीक बने कुएं में देखा लेकिन वहां पर कोई सुराग नहीं मिला जिसके उपरांत बीना नदी किनारे पहुंचे तो वहां पर नव विवाहिता महिला रजनी की चप्पल और छतरी पड़े हुए मिले जिस पर पुलिस ने होमगार्ड के गोताखोरों को बुलाकर नदी में शब की तलाश की लेकिन नदी में उफान होने के कारण शब वहां पर नहीं मिला जिसके उपरांत पुलिस बेरखेड़ी डैम पर पहुंची लेकिन वहां पर भी गोताखोरों के द्वारा नदी में तलाश की गई लेकिन वहां पर भी नदी का पानी पुल से करीब 3 फीट से अधिक ऊपर होने और नदी का तेज बहाव होने से शब नहीं मिल सका हालांकि पुलिस ने गोताखोरों को जांच के लिए लगा दिया है और सब की तलाश में जुट गई है वहीं पुलिस ने बताया कि नदी पर उसके चप्पल और छतरी और पैर के निशान मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
Byte-लड़की का भाई।
Byte-वीरेंद्र सिंह टी आई।
Conclusion:
Body:वहीं टीआई ने बताया कि रजनी पति भगवान दास उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी सिलवानी अपने ससुराल से 10 दिन पूर्व बेगमगंज स्थित माला फाटक अपने मायके आई थी जो कि दोपहर से अपनी सहेली के घर जाने का बोल कर गई हुई थी लेकिन दो-तीन घंटे वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने सहेली के घर पूछा तो वह वहां पर नहीं मिली जिससे फिर आस पड़ोस के लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि वह गोकुलदास की तरी वाले हनुमान मंदिर और गई हुई है परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी और मंदिर दर्शन के लिए गई होगी जिसकी तलाश में पुलिस खेतों में होते हुए वहां पहुंची तो मंदिर के नजदीक बने कुएं में देखा लेकिन वहां पर कोई सुराग नहीं मिला जिसके उपरांत बीना नदी किनारे पहुंचे तो वहां पर नव विवाहिता महिला रजनी की चप्पल और छतरी पड़े हुए मिले जिस पर पुलिस ने होमगार्ड के गोताखोरों को बुलाकर नदी में शब की तलाश की लेकिन नदी में उफान होने के कारण शब वहां पर नहीं मिला जिसके उपरांत पुलिस बेरखेड़ी डैम पर पहुंची लेकिन वहां पर भी गोताखोरों के द्वारा नदी में तलाश की गई लेकिन वहां पर भी नदी का पानी पुल से करीब 3 फीट से अधिक ऊपर होने और नदी का तेज बहाव होने से शब नहीं मिल सका हालांकि पुलिस ने गोताखोरों को जांच के लिए लगा दिया है और सब की तलाश में जुट गई है वहीं पुलिस ने बताया कि नदी पर उसके चप्पल और छतरी और पैर के निशान मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
Byte-लड़की का भाई।
Byte-वीरेंद्र सिंह टी आई।
Conclusion: