रायसेन। शहर का हलाली डैम पूरी तरह से लबालब हो गया है, जिसकी वजह से अतिरिक्त पानी डैम के बगल से झरने के रूप में निकलकर बैस नदी में पहुंच रहा है. डैम के ओवर फ्लो की वजह से निकलने वाली दूधिया धारा का मनोरम दृश्य लोगों का मन मोह रहा है. जिसे देखने लोग दूर-दूर से वहां पहुंच रहे हैं और जान जोखिम में डाल रहे हैं, जबकि वहां पुलिस प्रशासन का कुछ भी सुरक्षा इंजाम नहीं दिखता है.
डैम के ओवरफ्लो हो रहे पानी की दूधिया धारा के बीच सेल्फी लेने के लिए उठा रहे जोखिम - बड़ा जोखिम
रायसेन के हलाली डैम से ओवरफ्लो हो रहे पानी की दूधिया धारा के बीच सेल्फी लेने के लिए लोग बड़ा जोखिम उठा रहे हैं. डैम के ओवर फ्लो से निकल रही दूधिया धारा
हलाली डैम के ओवर फ्लो से निकल रही दूधिया धारा
रायसेन। शहर का हलाली डैम पूरी तरह से लबालब हो गया है, जिसकी वजह से अतिरिक्त पानी डैम के बगल से झरने के रूप में निकलकर बैस नदी में पहुंच रहा है. डैम के ओवर फ्लो की वजह से निकलने वाली दूधिया धारा का मनोरम दृश्य लोगों का मन मोह रहा है. जिसे देखने लोग दूर-दूर से वहां पहुंच रहे हैं और जान जोखिम में डाल रहे हैं, जबकि वहां पुलिस प्रशासन का कुछ भी सुरक्षा इंजाम नहीं दिखता है.
Intro:एंकर इन्ट्रो-रायसेन में लगातार हुई बारिस के कारण रायसेन जिले का सम्राट अशोक सागर हलाली बांध पूरा भर जाने के बाद अतिरिक्त पानी डेम के बगल से झरने के रूप में निकल रहा है जो निकल कर बैस नदी में गिरने लगता है। डेम के ओवर फ्लो की बजह से निकलने बाली दूधिया धारा का मनोरम दृश्य लोगों का मन मोह रहा है।लोग इस सुंदर नजारे को देखने के लिये पहुंच रहे हैं जान जोखिम में डाल नहा रहे है बहीं सेल्फी का आनंद उठा रहे है Body:लेकिन पुलिस सुरक्षा की कोई व्यबस्था नही होने के कारण लोग बेरोकटोक पहुंच रहे हैं।
यही वजह है कि यहां हर साल हादसे होते रहते हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पटवारी और कोतवाल को यहां पर तैनात को किया है मगर उनकी सुनता कौन है पटवारी और कोतबाल के रोकने के बावजूद भी लोग खतरनाक जगहों पर पहुंच रहे हैं और बड़ी अनहोनी को दावत दे रहे हैं
Byte अनुभव जैन सुरक्षा को लेकर तैनात पटवारीConclusion:
यही वजह है कि यहां हर साल हादसे होते रहते हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पटवारी और कोतवाल को यहां पर तैनात को किया है मगर उनकी सुनता कौन है पटवारी और कोतबाल के रोकने के बावजूद भी लोग खतरनाक जगहों पर पहुंच रहे हैं और बड़ी अनहोनी को दावत दे रहे हैं
Byte अनुभव जैन सुरक्षा को लेकर तैनात पटवारीConclusion: