रायसेन। सिलवानी तहसील के वर्धा गांव के माता पुरा मोहल्ला में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने वर्धा से पाला जाने वाले रास्ते पर पानी की निकासी के लिए पुलिया डाली थी, जो भारी वाहनों के चलते टूट गई. यहां पक्की पुलिया का निर्माण कराया गया था, जिससे आसपास खेतों का पानी मोहल्लों के घरों में न भर सके. जल निकासी के लिए घनश्याम गौर और संतोष रैकवार के घरों के बीच से पहले से निर्मित कच्ची नाली है, उस पर बाबूलाल अहिरवार ने अतिक्रमण कर लिया है. जो कि पानी के बहाव को बार बार बंद कर देता है, जिसके चलते मोहल्ला जलमग्न हो जाता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रशासन मौके पर पहुंच मामले को जल्द से जल्द सुलझाए.