रायसेन। जिले के उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो बड़ी सौगात मिली है, एक वेंटिलेटर और दूसरी हाई डिपेंडेंसी यूनिट (कोविड केयर सेंटर) जहां 10 आईसीयू बेड हैं. वहीं न्यूरो सर्जन डॉ देवेंद्र धाकड़ ने वेंटिलेटर प्रदान किया और एक महीने पहले संकल्प संस्था ने 10 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट बना कर दिया है.
क्षेत्र उदयपुरा के जाने माने न्यूरो सर्जन डॉक्टर देवेंद्र सिंह धाकड़ के सहयोग से उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वेंटिलेटर प्रदान किया गया है. हर साल वो अपने जन्मदिन के समय छीन धाम में मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाकर, बरेली, उदयपुरा की जनता की सेवा करते रहे हैं. वहीं इस संक्रमण और जनता की उपयोगिता को देखते हुए उन्होंने वेंटिलेटर मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी है.
इस अवसर पर भोपाल के सुप्रसिद्ध सर्जन और मध्य प्रदेश कोरोना सलाहकार समिति के सदस्य डॉक्टर अभिजीत देशमुख मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने बताया कि, कोरोना मुख्यत: लंग्स को नुकसान पहुंचाता है, यह मशीन कई मरीजों की प्राण रक्षा में उपयोगी साबित हो सकती है. वहीं खास बात ये है कि, उक्त मोबाइल मशीन का एंबुलेंस में भी उपयोग किया जा सकता है.