रायसेन। वन्य प्राणियों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए बनाए गए तमाम नियम कानून धरे के धरे रह जाते हैं, जब इनका धरातल पर सही से उपयोग नहीं होता. आए दिन वन्य प्राणियों पर प्राण घातक हमलों के साथ-साथ शिकारों की तादाद बढ़ती जा रही है पर आलम यह है कि जिम्मेदार, जिम्मेदारी लेने से परे हटते नजर आ रहे हैं और वन मंडल के अंतर्गत शिकारों की संख्या बढ़ती चली जा रही है.
ऐसा ही मामला रायसेन जिला स्थित सामान्य वन मंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र का है. यहां बीती रात मुख्यालय स्थित पोल फैक्ट्री के पास वन विभाग द्वारा एक आरोपी को वन्य जीव के पके हुए मांस की हांडी के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम शिवचरण है. आरोपी शिवचरण ने बताया कि खाना बनवाने के लिए अशोक विश्वकर्मा सहित कुछ लोग आए और उसे इसे पकाने का कहा, उसे पता नहीं था ये किसी वन्य जीव का मांस है, इसलिए उसने बना दिया. जब इसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से वन अमले को लगी तो हड़कंप मच गया और वन विभाग ने सुबह मांस से बनी हुई सब्जी सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर, खाना बनवाने वाले एक अन्य व्यक्ति अशोक विश्वकर्मा को भी पकड़ लिया है. वहीं अभी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर मांस किस जीव का है.
इस संबंध में जब वन मंडल अधिकारी राजेश खरे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है. जब मुख्यालय पर बैठे हुए जिम्मेदार व्यक्ति को इतने बड़े मामले की जानकारी नहीं है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सालों से जमे अधिकारी अपनी मस्ती में किस प्रकार मस्त हैं और कागजों में कार्य को अंजाम दे रहे हैं. वहीं अगर सूत्रों की माने तो मामले में नगर के कुछ रईस जादे सहित कई प्रतिष्ठित लोगों का इसमें लिप्त होने की संभावना है. जिनके नामों को छुपाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए वन विभाग पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है.
यहां भी पकड़ाए शिकारी
जिले गैरतगंज गढ़ी वन क्षेत्र के सिहोरा बीट अंतर्गत आने वाले ग्राम सर्रा निवासी भूरा और वेंदीलाल के पास से वनविभाग की टीम ने दोनों आरोपियों से काली मादा हिरण, जिसको बिजली का करंट लगाकर शिकार किया गया था, बरामद की है. आरोपियों के पास से हिरण का मांस सहित तार, कुल्हाड़ी सहित अन्य शिकार करने वाले हथियार वनविभाग द्वारा जब्त किए गए है. वन विभाग टीम में ओम प्रकाश उइके, राकेश राय, अरुण सिंह बघेल, महेश धाकड़, राजकुमार ठाकुर, संदीप विश्वकर्मा, मुमताज़ खान, लतीफ़ खान मौजूद रहे.