रायसेन: मंगलवार देर रात सलामतपुर पेट्रोल टैंक पर खड़े ट्रक की चोरी हो गई. चोर ट्रक को घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर रायसेन रोड के पगनेश्वर के पास डीजल खत्म होने के चलते छोड़कर फरार हो गए. लेकिन ठहरिए बात यहीं तक नहीं थमती, भले ही डीजल खत्म होने के कारण ट्रक को छोड़ दिया हो लेकिन चोर जाते-जाते ट्रक के 10 टायरों में से 6 टायर जिनकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है अपने साथ ले गए.
कांग्रेस नेता का है ट्रक
घटनास्थल की रायसेन एसडीओपी अदिति भावसार ने बारीकी के साथ तहकीकात की और थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल को दिशा निर्देश भी दिए हैं. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल के कांग्रेस नेता जमील अहमद का ये ट्रक है. जो सलामतपुर में रेक पॉइंट पर फैज अहमद जाफरी के पास काम से था. ट्रक को ड्राइवर मुजीब शाह सोमवार शाम साढ़े पांच बजे सलामतपुर पेट्रोल टैंक के पास खड़ा करके चले गया.
सुबह ड्राइवर उठा तो ट्रक गायब
सुबह 7 बजे ट्रक लेने जब ड्राइवर आया तो ट्रक पेट्रोल टैंक से गायब था. पूछताछ करने पर किसी ने बताया कि ट्रक रायसेन रोड पगनेश्वर पर खड़ा है. और उसके 6 टायर, रिम व गोटी पाना चोरी हो गया है. थाने में सूचना दी गई जिस पर तत्काल थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल ने जिले के अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे. इस दौरान रायसेन एसडीओपी अदिति भावसार भी घटनास्थल पर पहुंच गईं. उन्होंने पेट्रोल टैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो फुटेज में एक युवक देर रात 2 बजे ट्रक ले जाते हुए दिखाई दिया है.
रास्ते में डीजल खत्म हुआ तो टायर ही चुरा ले गए चोर
नगर के पेट्रोल टैंक से चोरी गया ट्रक घटनास्थल से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर तक ही चल पाया. क्योंकि ट्रक में ज्यादा डीजल नही भरा था. चोरों ने डीजल खत्म होने पर रायसेन रोड के पगनेश्वर गांव के पास ट्रक को खड़ा किया और उसके 10 टायरों में से 6 टायर खोलकर उसके रिम और गोटी पाना चुरा लिया. और उसके बाद ट्रक को उसके ही ड्रम और पत्थरों के सहारे खड़ा करके फरार हो गए.
गौरतलब है कि इसी तरह की घटना कुछ समय पूर्व भी हुई थी, जिसमें चोर रायसेन के एक भाजपा नेता का ट्रक चोरी कर लाए थे. उसके भी सभी टायर खोलकर ले गए थे. और पत्थरों के सहारे ट्रक को छोड़ गए थे. वहीं ट्रक के मालिक कांग्रेस नेता जमील अहमद ने कुछ लोगों पर शक जताया है और उनके बारे में पुलिस को बताया है
सीसीटीवी में दिखे आरोपी
मौके से ट्रक चुराते समय पेट्रोल टैंक के सीसीटीवी कैमरे में एक युवक के फुटेज आए हैं. आरोपी ट्रक को डीजल खत्म होने पर रास्ते में पगनेश्वर गांव के पास छोड़कर ट्रक के 6 टायर लेकर फरार हो गए. मामला दर्जकर विवेचना की जा रही है. पुलिस ने कहा कि फरियादी ट्रक ड्राइवर मुजीब शाह की रिपोर्ट पर 379 आईपीसी का मामला दर्ज किया है. कुछ संदेहियों के बारे में पता चला है. शीघ्र ही टायर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।