रायसेन। एक बार फिर ETV BHARAT की खबर का बड़ा असर हुआ है. रसीदपुर गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ़ने की खबर ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है. अब विभाग ने चिकित्सकों के दल को भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई है.
जांच के बाद 16 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज में रेफर किया गया है. जिला महामारी अधिकारी डॉ कुलदीप चौहान ने बताया कि कुएं में बारिश का पानी आ जाने से वह दूषित हो गया था, जिसे पीने के कारण लोगों को उल्टी-दस्त होने लगा था. पीएचई विभाग द्वारा गांव के सभी कुएं और हैण्डपंप में दवा डाल दी गई है.
गौरतलब है कि जिले के गैरतगंज के गांव रसीदपुर में डायरिया के मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं.ग्रामीणों के मुताबकि गांव के एकमात्र कुएं के पानी सेवन से लगातार उल्टी दस्त के कहर से गांव जूझ रहा है.अभी भी आधा सैकड़ा मरीज़ों की संख्या अस्पताल में भर्ती हैं