रायसेन। जिले के भू-माफियाओं पर तहसीलदार ने कार्रवाई की. रायसेन में एकमात्र खेल मैदान हेलीपैड ग्राउंड पर खनिज माफियाओं का कब्जा था. तहसीलदार संजय नागवंशी के कई बार कहने पर माफिया रेत-गिट्टी नहीं उठा रहे थे, लिहाजा तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए मैदान को खाली कराया.
रायसेन में स्थित खेल मैदान पर खनिज माफिया कई दिनों से कब्जा किए हुए थे. तहसीलदार द्वारा कई बार चेताने के बाद भी माफिया मैदान में पड़ी गिट्टी और रेत उठाने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद तहसीलदार संजय ने माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए मैदान खाली कराया है. वहीं आठ रेत डंपरों पर भी कार्रवाई की है.
बता दें संजय नागवंशी ने खुद फोर लाइन में बिना नंबर प्लेट के चल रहे डंपरों को रोककर उन पर कार्रवाई की. साथ ही कई रेत से भरे डंपरों को थाने पहुंचाया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद से खनिज माफियाओं में खलबली मच गई है. तहसीलदार संजय ने मैदान पर पड़ी रेत गिट्टी उठाकर तहसील कार्यालय पहुंचाई. इस मामले में संजय नागवंशी का कहना है कि, उनकी पहली प्राथमिकता है कि हेलीपैड ग्राउंड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.